लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

रेणुका बांध परियोजना द्वारा 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / श्री रेणुका जी

कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष आनंद परमार ने मुख्य अतिथि की शिरकत

पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के लाना भलटा में रेणुका बांध परियोजना और नेहरू युवा केंद्र द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आनंद परमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि नेहरू युवा केंद्र के अतिरिक्त जिला युवा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा और रेणुका बांध परियोजना के कपिल ठाकुर व अमिता चंदन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिला भर से लगभग 30 टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजकों विमल, अमित, रोहित, अनिल, और प्रवीण ने बताया कि युवाओं में बढ़ रहे नशे के प्रकोप को रोकने और उन्हें खेलकूद की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

युवाओं को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि युवा अधिक से अधिक खेलकूद में भाग लें ताकि वे नशे से दूर रहकर अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधार सकें। उन्होंने बताया कि विभाग समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल संबंधी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाता है।

कार्यक्रम के दौरान कुशल कुमार, विजय आज़ाद, अंकित कुमार, राजेश कुमार और शमशेर सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]