Himachalnow / रराजगढ़
राजगढ़: नेहरू मैदान, राजगढ़ में शुक्रवार को तीन दिवसीय विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि किया, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कर्मचारियों में समन्वय बढ़ाने का प्रयास
एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने अपराजपत्रित कर्मचारी संघ द्वारा इस आयोजन के लिए बधाई दी और इसे एक सराहनीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से कर्मचारियों को एक-दूसरे को समझने, टीम भावना विकसित करने और विभागीय समन्वय को मजबूत करने में मदद मिलती है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
15 विभागीय टीमें ले रही हैं भाग
आयोजक कमेटी के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश अपराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, राजगढ़ इकाई द्वारा आयोजित की जा रही है। यह तीसरी विभागीय प्रतियोगिता है, जिसमें 15 विभागीय टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें शामिल हैं—
✔ हायर एजुकेशन विभाग
✔ पुलिस विभाग
✔ खण्ड विकास अधिकारी टीम
✔ एडवोकेट इलेवन
✔ स्वास्थ्य विभाग
✔ बिजली विभाग
✔ राजस्व विभाग
✔ एलीमेंट्री एजुकेशन विभाग
✔ लोक निर्माण विभाग
✔ जल शक्ति विभाग
✔ कृषि विभाग
✔ वन विभाग
✔ बागवानी विभाग
✔ बैंक संयुक्त टीम
✔ नगर पंचायत व पत्रकार संघ संयुक्त टीम
लीग फॉर्मेट में खेले जाएंगे मैच
प्रतियोगिता लीग आधार पर खेली जा रही है, जिसमें प्रत्येक टीम को तीन मैच खेलने का अवसर मिलेगा।
पहले दिन के मुकाबले
पहले दिन खेले गए मैचों में—
🏏 बागवानी विभाग ने नगर पंचायत व पत्रकार संघ संयुक्त टीम को हराया।
🏏 बिजली विभाग ने हायर एजुकेशन टीम को पराजित किया।
🏏 राजस्व विभाग ने जल शक्ति विभाग को शिकस्त दी।
आने वाले दिनों में और रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिससे विभागीय कर्मचारियों में टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





