लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Pahalgam Terrorist Attack / पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हिमाचल बंद, हर जिले में व्यापारियों और संगठनों ने जताया आक्रोश

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 24 अप्रैल 2025 at 1:33 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

कांग्रेस ने स्थगित की संविधान बचाओ रैली, बाजार बंद, पाकिस्तान के पुतले फूंके, सर्वधर्म समाज ने की निंदा

कश्मीर में आतंकी हमले के खिलाफ हिमाचल में उबाल, हर जिले में बाजार बंद
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में हिमाचल के हर जिले में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। गुरुवार को पूरे राज्य में व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। शिमला, चंबा, कुल्लू, रामपुर, मनाली, बड़ूही, नाहन, जोगिंद्रनगर समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए। व्यापार मंडलों और हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और पुतले फूंके। मुस्लिम समाज ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे सौहार्द और मानवता पर हमला करार दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कांग्रेस ने पहलगाम हमले को देखते हुए स्थगित की राज्य स्तरीय रैली
पहलगाम आतंकी हमले की संवेदनशीलता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने 26 अप्रैल को शिमला में प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली स्थगित कर दी है। मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि इस दुखद परिस्थिति में राजनीतिक कार्यक्रम न करना ही उचित है। उधर, विपक्ष और कई धार्मिक नेताओं ने भी आतंकी कृत्य को कायरतापूर्ण बताया और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।

मनाली, रामपुर, चंबा और बड़ूही में सड़कों पर उतरे लोग, पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन
मनाली, रामपुर और चंबा में लोगों ने बाजार बंद कर पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। व्यापारियों और संगठनों ने मांग की कि केंद्र सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब दे। बड़ूही में व्यापार मंडल ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। लोगों ने कहा कि निर्दोषों को धर्म पूछकर मारना अमानवीय और शर्मनाक है, इसका जवाब दिया जाना चाहिए।

जोगिंद्रनगर और कमरऊ पंचायत में भी निकली आक्रोश रैली, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
मंडी जिले के जोगिंद्रनगर और सिरमौर की कमरऊ पंचायत में भी प्रदर्शन हुए। सनातन धर्म सभा मंदिर से निकाली गई रैली में लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की मांग की। स्कूलों के छात्र, सामाजिक संगठनों और व्यापारिक समुदाय ने एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]