लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Video / ‘Locked. Loaded. Ready—Always’, सरकार के फैसले से पहले इंडियन आर्मी ने जारी किया नया VIDEO

हिमाचलनाउ डेस्क | 30 अप्रैल 2025 at 4:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल से लेकर समंदर तक भारतीय सेना एक्शन में है। इंडियन आर्मी ने नया वीडियो जारी किया है जिसमें आर्मी के जांबाज जवान फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं।

देश में LOC से लेकर दिल्ली तक इस वक्त हलचल तेज है। दिल्ली में आज बहुत बड़े फैसले का दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फुल एक्शन में हैं। पीएम मोदी ने आज CCS समेत 4 मीटिंग की। थोड़ी देर में भारत सरकार अपना फैसला सुनाएगी। वहीं, आपको बता दें कि भारत सरकार के फैसले से पहले इंडियन आर्मी ने नया वीडियो जारी किया है। वीडियो में इंडियन आर्मी के जांबाज जवान फुल एक्शन में नजर आ रहे हैं।

वीडियो जारी करते हुए कहा गया है कि लॉक्ड, लोडेड और हमेशा तैयार। दुश्मन कहीं नहीं छुप सकते, हम उन्हें खोज निकालेंगे। सेना के मैसेज बिल्कुल क्लियर है किसी भी ऑपरेशन के लिए आर्मी रेडी है। बस फाइनल ऑर्डर का इंतजार है।

नेवी की पाकिस्तान को सबसे बड़ी चेतावनी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल से लेकर समंदर तक भारतीय सेना एक्शन में है। इस बीच इंडियन नेवी ने पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी दी है। भारतीय नौसेना ने कहा है कि न तो कोई दुश्मन उसकी रेंज से दूर है और न ही कोई मिशन। इंडियन नेवी ने ये भी कहा है कि कोई भी समंदर इतना विशाल नहीं है। साफ है कि इंडियन नेवी का ये मैसेज पाकिस्तान के लिए है। इस मैसेज के सा साथ इंडियन नेवी ने अपने जंगी बेड़े का नया वीडियो भी जारी किया है।

नौसेना के आधिकारिक हैंडल @IndiannavyMedia ने लिखा, ‘Fuelling the Maritime Might – No mission too distant, No Sea too vast #FleetSupport #AnytimeAnywhereAnyhow।’ यह पोस्ट न केवल नौसेना की समुद्री ताकत को दर्शाता है, बल्कि पहलगाम हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच एक मजबूत संदेश भी देता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]