लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

NSUI सिरमौर ने नाहन से ‘युवान’ कार्यक्रम की शुरुआत की, नशे के खिलाफ पंचायत स्तर पर चलाएगी अभियान

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन

पूर्व कैंपस अध्यक्ष मनदीप ठाकुर की अध्यक्षता में लॉन्च हुआ कार्यक्रम, शिक्षा और जागरूकता को बनाया जाएगा हथियार

‘युवान’ से नशे के खिलाफ नई पहल
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) सिरमौर ने मंगलवार को नाहन स्थित कांग्रेस भवन से ‘युवान’ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। यह अभियान पूर्व कैंपस अध्यक्ष मनदीप ठाकुर की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करना और समाज में शिक्षा का महत्व बढ़ाना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पंचायत स्तर पर चलेगा जनजागरूकता अभियान
मनदीप ठाकुर ने प्रेस में जारी बयान में कहा कि NSUI पूरे सिरमौर जिले की पंचायतों में जाकर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। इस अभियान के तहत युवाओं, अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों से संवाद कर उन्हें नशे से दूर रहने और शिक्षा को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

शिक्षा के माध्यम से नशामुक्त समाज की दिशा में कदम
मनदीप ठाकुर ने कहा कि नशे की लत से सबसे अधिक प्रभावित युवा वर्ग होता है, और इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए शिक्षा और जन-जागरूकता ही सबसे प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने यह भी कहा कि NSUI युवाओं के साथ मिलकर एक सकारात्मक और स्वच्छ समाज की नींव रखने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]