HNN/शिलाई
राजकीय महाविद्यालय कफोटा में एनएसएस (वन डे) कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सभी स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय के परिसर की सफाई की और पेड़-पौधों की गुड़ाई की। इस अवसर पर NSS के समन्वयक प्रो. दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले महाविद्यालय में NSS की हाफ यूनिट थी, जिसमें केवल 50 स्वयं सेवकों को ही भाग लेने का मौका मिलता था, लेकिन अब फुल यूनिट स्थापित हो चुकी है, जिसमें 100 स्वयं सेवकों को राष्ट्र की सेवा करने का अवसर मिलेगा।
इस कैंप में स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की और पेड़-पौधों की गुड़ाई की। प्रो. शर्मा ने बताया कि NSS का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करना है और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार बनाना है। उन्होंने कहा कि NSS के माध्यम से युवा अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझते हैं और अपने देश के प्रति समर्पित होते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया और उन्हें NSS के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि NSS के माध्यम से युवा अपने समाज को बेहतर बनाने में अपना योगदान कर सकते हैं।