लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

NEP(नई शिक्षा नीति) 2020 लागू करने में हिमाचल का पहला कृषि विश्वविद्यालय बना पालमपुर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 26 दिसंबर 2024 at 11:37 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / पालमपुर

राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर रैंकिंग में हासिल की बड़ी उपलब्धियां चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर ने शैक्षणिक और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूई हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 में विवि को टाटा कंसल्टेंसी द्वारा आईएसओ 9000-2015 प्रमाणन प्राप्त हुआ। इसके अलावा, राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में विवि ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में 19वां स्थान और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में 15वां स्थान हासिल किया।

नई शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन:

कुलपति ने बताया कि पालमपुर कृषि विवि ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू करते हुए बड़ी पहल की है। विश्वविद्यालय ने बेसिक कॉलेज में चार वर्षीय स्नातक ऑनर्स डिग्री प्रोग्राम शुरू करके राज्य का पहला विश्वविद्यालय बनने का गौरव प्राप्त किया है। वर्तमान सत्र में बीएससी (ऑनर्स) कृषि कार्यक्रम में भी नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्यार्थियों के लिए नवाचार और उद्यमिता कार्यक्रम:

छात्रों के उद्यमिता विकास के लिए विवि ने एनएएआरएम हैदराबाद का संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें विशेष रूप से छात्र तरुण कमल ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।

कुलपति का संदेश:

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान कार्य, और नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन और छात्रों की सफलता इसका प्रमाण है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें