गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। याचिका में घटना की जांच के लिए राज्य सरकार को न्यायिक आयोग बनाने का निर्देश देने की मांग की गई है। साथ ही याचिका में देश की धरोहर इमारतों के लोगों के लिए सुरक्षित होने का आंकलन करने की मांग की गई है। ऐसे मामलों को देखने के लिए हर राज्य में विशेष विभाग बनाने की मांग भी की है।
याचिका को विशाल तिवारी नाम के शख्स ने दाखिल किया है जो पेशे से वकील भी हैं। बता दें कि मच्छु नदी पर स्थित यह केबल पुल रविवार को टूट गया था और इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सोमवार को 134 पहुंच गई। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व आला अधिकारी भी होंगे। इसके बाद वह मोरबी हादसे से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





