पालमपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थापित वीर शहीदों की प्रतिमाओं के रखरखाव, साफ-सफाई और विशेष अवसरों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की व्यवस्था को लेकर प्रशासन सक्रिय हुआ है। एसडीएम ने सभी विभागों को साफ निर्देश दिए कि श्रद्धा और सम्मान से जुड़े ऐसे आयोजनों में कोई भी कोताही नहीं होनी चाहिए।
पालमपुर
एसडीएम ने अधिकारियों को दिए नियमित रखरखाव और समयबद्ध प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
शहीदों की प्रतिमाओं की स्थिति पर चर्चा
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम नेत्रा मेती ने की। इसमें सौरभ वन विहार स्थित कैप्टन सौरभ कालिया की प्रतिमा सहित नगर निगम क्षेत्र में मौजूद कैप्टन विक्रम बत्रा, मेजर सुधीर वालिया, मेजर सोमनाथ शर्मा समेत अन्य वीर शहीदों की प्रतिमाओं की स्थिति और देखभाल पर चर्चा हुई। इनमें से कुछ प्रतिमाएं वन विभाग के अधिकार क्षेत्र में आती हैं, जबकि बाकी नगर निगम के अंतर्गत हैं।
महत्वपूर्ण दिवसों के आयोजन पर दिए स्पष्ट दिशा-निर्देश
एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि प्रतिमाओं की नियमित सफाई, पुष्पांजलि की व्यवस्था, जनसुविधा और सुरक्षा के इंतजाम समय पर सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जयंती और शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम समयबद्ध और सम्मानजनक रूप से आयोजित किए जाएं, ताकि युवाओं में देशभक्ति की भावना और बढ़े।
प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी रही प्रमुख
इस बैठक में तहसीलदार साजन बग्गा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम विकास शर्मा, वन मंडल अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सार्थक सूद समेत अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे। सभी विभागों ने शहीदों की स्मृति को सुरक्षित और सम्मानित बनाए रखने का संकल्प लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group