Constable Exam Suspects : पुलिस विभाग ने पालमपुर परीक्षा केंद्र से पकड़े दो युवक, नकल व पेपर लीक मामलों के चलते जांच सख्त
धर्मशाला
पालमपुर सेंटर में दो अभ्यर्थी पुलिस हिरासत में
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान पालमपुर के एक परीक्षा केंद्र से दो अभ्यर्थियों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस विभाग द्वारा हिरासत में लिया गया है। दोनों को पालमपुर थाने में रखा गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पूर्व में भी हो चुकी हैं धांधलियों की घटनाएं
हिमाचल प्रदेश में पहले भी पुलिस भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल गिरोह सक्रिय रहे हैं। 27 मार्च 2022 को हुए पेपर लीक कांड में 88 लोगों के खिलाफ सीबीआई जांच चल चुकी है। इससे पहले 2017-18 में भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल का मामला सामने आया था। इन सबको ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा का जिम्मा लोक सेवा आयोग को सौंपा गया।
डीआईजी और एसपी ने दी जानकारी
डीआईजी नॉर्थ जोन अभिषेक दुल्लर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पालमपुर सेंटर से दो अभ्यर्थियों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है और जांच जारी है। वहीं कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने भी बताया कि सभी तथ्यों और गतिविधियों की वेरिफिकेशन की जा रही है।
1088 पदों के लिए हो रही भर्ती
इस बार कांस्टेबल के कुल 1088 पदों के लिए राज्य स्तर पर परीक्षा आयोजित की गई है। इनमें से 708 पद पुरुष और 380 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। ग्राउंड टेस्ट पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए यह लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group