मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पालमपुर में हेलीपोर्ट निर्माण की आधारशिला रखी। यह परियोजना क्षेत्र में बेहतर हवाई कनेक्टिविटी और पर्यटन विकास के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हेलीपोर्ट पर यात्री टर्मिनल, फायर स्टेशन और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी । प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि अप्रैल से चंडीगढ़ और शिमला के लिए किफायती हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएंगी।
पालमपुर
हेलीपोर्ट से कांगड़ा जिले में पर्यटन को बड़ी मजबूती मिलेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कांगड़ा को हिमाचल की पर्यटन राजधानी बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पालमपुर में प्रस्तावित पर्यटन गांव परियोजना को कुछ आपत्तियों के कारण अदालत में रोका गया है, लेकिन सरकार इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। हेलीपोर्ट के शुरू होने के बाद पर्यटन, कारोबार और रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बजट प्रावधान
मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अस्पतालों में आधुनिक उपकरण लगाने और सुविधाएं बढ़ाने के लिए 3000 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं ताकि सभी जिलों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।
क्षेत्र के लिए नई परियोजनाएं जल्द समर्पित होंगी
विधायक आशीष बुटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द ही क्षेत्र का दौरा कर लगभग 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि सीएचसी गोपालपुर में डिजिटल एक्स-रे, एम्बुलेंस सुविधा और नए भवन के निर्माण का भी आश्वासन मिला है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





