Maharashtra Assembly Election 2024 : महायुति सरकार का गठन जल्द, तारीख तय होने का इंतजार
महाराष्ट्र में महायुति सरकार 30 नवंबर तक अपना गठन पूरा कर लेगी। आने वाले तीन दिनों में विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जहां नेतृत्व को लेकर चर्चा होगी। अंतिम निर्णय अगले सप्ताहांत तक आने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच राज्यपाल ने एडवोकेट जनरल और अन्य विधिक विशेषज्ञों से परामर्श लिया है। जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर से पहले सरकार गठन की कोई अनिवार्यता नहीं है।
मौजूदा कार्यकाल 26 नवंबर तक
महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि सरकार गठन के लिए समय सीमा केवल चुनाव प्रक्रिया तक सीमित होती है। इसके बाद गठबंधन के पास पर्याप्त समय होता है। निर्वाचन आयोग की टीम रविवार को राज्यपाल को नव-निर्वाचित विधायकों की सूची सौंपने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद गठबंधन अपनी सरकार बनाने की औपचारिकताएं पूरी करेगा।
मुख्यमंत्री कौन बनेगा? बड़ा सवाल
इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 132 सीटों पर जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना रही, जिसने 57 सीटें हासिल की हैं। तीसरे स्थान पर अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। महाविकास अघाड़ी इस बार 50 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। कांग्रेस ने 16, एनसीपी-एसपी ने 10 और शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटों पर जीत हासिल की। इस चुनाव में बालासाहेब थोराट और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे दिग्गज नेताओं की हार भी चर्चा का विषय रही।