Himachalnow / पांवटा साहिब
सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशा तस्करी के आरोप में मां-बेटे को पकड़ा
सिरमौर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। ताजा मामले में पांवटा साहिब थाना पुलिस ने 8 ग्राम चिट्टा (स्मैक) और 63,000 रुपये नकद के साथ एक मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों नशे के अवैध कारोबार में लिप्त हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गुप्त सूचना पर हुई पुलिस कार्रवाई
डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि थाना टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों के घर पर छापा मारा। पुलिस ने वार्ड नंबर 10, कृपाल शिला गुरुद्वारा, देवी नगर, पांवटा साहिब में रहने वाली सुंदरी पत्नी बादल और उसके बेटे अक्षय पुत्र बादल को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 8 ग्राम चिट्टा और 63,000 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस को सूचना थी कि यह मां-बेटा नशे का अवैध व्यापार करते हैं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
सिरमौर में लगातार जारी है नशा विरोधी अभियान
सिरमौर जिले में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ महीनों में कई बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें नशे के अवैध कारोबार की कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे समाज को नशे की लत से बचाया जा सकता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group