बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पद भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक पात्र महिलाएं निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकती हैं।
बिलासपुर/सदर
आंगनबाड़ी के 5 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर सत्या ठाकुर ने जानकारी दी कि सदर परियोजना क्षेत्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो तथा सहायिकाओं के तीन रिक्त पदों को भरा जाना है। इसके लिए संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों के सर्वे क्षेत्र से पात्र महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इन पंचायतों में भरे जाएंगे पद
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद ग्राम पंचायत भाखड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र भाखड़ा-2 तथा ग्राम पंचायत ग्वालथाई के आंगनबाड़ी केंद्र समतेहण-1 में भरे जाएंगे। वहीं आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद ग्राम पंचायत मंडयाली के आंगनबाड़ी केंद्र निमावाली, ग्राम पंचायत दबट के आंगनबाड़ी केंद्र दबट-1 और दबट-3 में अधिसूचित किए गए हैं।
पात्रता और शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदक महिला का संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र से होना आवश्यक है तथा वह हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी हो। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास निर्धारित की गई है। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए और परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसका प्रमाण पत्र कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी होना अनिवार्य है।
आवेदन व साक्षात्कार की तिथि
इच्छुक अभ्यर्थी 02 जनवरी 2026 को सायं 5 बजे तक सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन कार्यालय में जमा कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार 06 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय श्री नैना देवी जी, स्वारघाट में आयोजित किए जाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





