HNN/ धर्मशाला
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में शनिवार को खेला गया। भारत ने 17 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से यह मुकाबला जीता और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने 44 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 45 और संजू सैमसन ने 39 रनों का अहम योगदान दिया। इसी के साथ भारत ने लगातारी तीसरी टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज दोनों को 3-0 से टी-20 सीरीज में मात दी थी।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841