लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

HRTC इस साल खरीदेगा 1,000 नई बसें, 600 बसों का ऑर्डर जारी – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचलनाउ डेस्क | 13 मार्च 2025 at 8:07 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने के लिए HRTC (हिमाचल सड़क परिवहन निगम) इस वर्ष 1,000 नई बसें खरीदेगा। यह जानकारी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान दी।

600 बसों का ऑर्डर जारी, 327 होंगी इलेक्ट्रिक

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि परिवहन बेड़े को अपग्रेड करने के लिए 600 बसों का ऑर्डर जारी कर दिया गया है, जिनमें 327 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं।

  • इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए 11 महीने का निर्माण और डिलीवरी का समय तय किया गया है।
  • प्रति इलेक्ट्रिक बस की लागत लगभग 1.25 करोड़ रुपये होगी।
  • इन बसों के रखरखाव की जिम्मेदारी आगामी 10 वर्षों तक वही कंपनी निभाएगी, जो इन्हें सप्लाई कर रही है।

दूरदराज के इलाकों के लिए टेंपो ट्रैवलर

प्रदेश के पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए 100 टेंपो ट्रैवलर खरीदे जाएंगे। इसके अलावा, HRTC अपने स्तर पर 250 डीजल बसें भी खरीदेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

चार्जिंग स्टेशनों के लिए 110 करोड़ रुपये स्वीकृत

अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन तैयार करने के लिए 110 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

  • प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि 1,500 इलेक्ट्रिक बसों को विभिन्न चरणों में परिवहन बेड़े में शामिल किया जाए।

केंद्र सरकार से मिली निराशा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार टाइप-2 इलेक्ट्रिक बसों में कुछ बदलाव का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस बदलाव को मंजूरी नहीं दी।

वित्तीय सहयोग से होगी खरीद

उन्होंने बताया कि बसों की खरीद प्रदेश सरकार और नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के वित्तीय सहयोग से की जा रही है।

यह पहल प्रदेश में हरित परिवहन को बढ़ावा देगी और यात्रियों को सुरक्षित व पर्यावरण के अनुकूल सफर का अनुभव मिलेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें