HPU : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 56वें स्थापना दिवस पर इसे प्रदेश के बदलाव और प्रगति का प्रतीक बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना करते हुए युवाओं को आत्मनिर्भर, सक्षम और कौशलयुक्त बनाने की दिशा में बदलाव की जरूरत पर बल दिया।
शिमला
प्रदेश के गौरवशाली क्षण
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 55 वर्षों में न केवल शिक्षा दी, बल्कि सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास में भी योगदान दिया है। उन्होंने अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा करते हुए इसे एक प्रेरणादायक अनुभव बताया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तकनीकी युग में बदलाव आवश्यक
सीएम ने कहा कि बदलते तकनीकी दौर में विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रमों और प्रशासनिक प्रणाली में नवाचार और लचीलापन अपनाना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि नई पीढ़ी की जरूरतों के अनुसार कोर्स शुरू किए जाएं और अप्रासंगिक पाठ्यक्रमों को हटाया जाए।
नए शोध केंद्रों को बताया सकारात्मक पहल
मुख्यमंत्री ने पांच नए शोध केंद्रों की स्थापना को भविष्य की दृष्टि से सराहनीय बताया। उन्होंने कुलपति डॉ. महावीर सिंह की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि ऐसे सुधार लगातार जारी रहेंगे।
राहत कोष में वेतन दान के लिए जताया आभार
उन्होंने विश्वविद्यालय के स्टाफ द्वारा आपदा राहत कोष में वेतन से अंशदान देने के निर्णय की सराहना करते हुए इसे समाज के प्रति जिम्मेदारी का उदाहरण बताया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group