HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की मंत्रिमंडल की बैठक कल यानी 4 अप्रैल को आयोजित होगी। बता दें यह बैठक प्रदेश सचिवालय के शिखर सम्मेलन हॉल में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।
शिखर सम्मेलन हॉल में यह बैठक शाम करीब 5:30 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रदेश से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके अलावा आगामी दिनों में विधानसभा में पारित किए जा रहे विधेयकों के ड्राफ्ट के बारे में भी चर्चा होगी। विभिन्न विभागों के कई एजेंडे इस बैठक में जाएंगे। 1 अप्रैल से सरकार पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने का एलान कर चुकी है।
इस बारे में दिशा-निर्देशों को भी कैबिनेट की इस बैठक में हरी झंडी दी जाएगी। जो कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम के तहत लाभ चाह रहे हैं, उनका अप्रैल में नेशनल पेंशन स्कीम यानी एनपीएस के तहत शेयर कटना भी बंद हो जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group