लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बर्फबारी / हिमाचल में मौसम का बड़ा बदलाव, अटल टनल समेत ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू। जानिए आगे का पूर्वानुमान

हिमाचलनाउ डेस्क | 4 फ़रवरी 2025 at 12:59 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। मंगलवार सुबह से अटल टनल रोहतांग, लाहौल-स्पीति, चंबा और किन्नौर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी बादल छाए हुए हैं, जिससे किसानों और बागवानों को राहत मिलने की उम्मीद है।

अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी के चलते पुलिस प्रशासन ने सैलानियों और आम लोगों को इस तरफ जाने से मना किया है। हालांकि, साउथ पोर्टल के पास पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 4 और 5 फरवरी को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 8 और 9 फरवरी को भी राज्य के अलग-अलग इलाकों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

किन इलाकों में होगी बर्फबारी और बारिश?

  • 4-5 फरवरी: किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में मध्यम बर्फबारी संभव।
  • सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना।
  • पर्यटन स्थल जैसे कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग घाटी, डलहौजी और सिस्सू में भी बर्फबारी हो सकती है।

ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें
शिमला में न्यूनतम तापमान 7.5°C, मनाली में 4.1°C और ताबो में -7.1°C दर्ज किया गया। वहीं, मौजूदा विंटर सीजन में 1 जनवरी से 4 फरवरी तक सामान्य से 86% कम बारिश हुई है, जिससे प्रदेश में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं।

अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन 8 और 9 फरवरी को हल्की बारिश-बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें