लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Himachal Weather Update: 3 दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट…

SAPNA THAKUR | Jul 31, 2022 at 10:51 am

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश के आसार है। इतना ही नहीं राज्य में भारी बारिश का दौर अभी कुछ दिनों तक जारी रहेगा इसके लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते प्रदेश में भूस्खलन का भी अंदेशा जताया जा रहा है जिसके चलते विभाग ने लोगों को सतर्क रहने का आग्रह किया है।

इसके साथ-साथ इन दिनों नदी-नाले भी उफान पर आए हुए हैं जिसके चलते स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा पूर्व अनुमान के तहत प्रदेश में 2 अगस्त तक भारी बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।

इस दौरान लाहौल-स्पीति को छोड़ बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उधर, प्रदेश में अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक वर्षा नाहन में 88.2 मिलीमीटर हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841