Himachalnow / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के निजी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की अचानक मौत हो गई. मृतक की पहचान पांवटा साहिब के कोलर गांव के 12 वर्षीय राघव के रूप में हुई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पांवटा साहिब को जुनेजा अस्पताल सूरजपुर से सूचना मिली कि एक बच्चा अस्पताल में लाया गया है, जो मृत है. लिहाजा, पुलिस की एक टीम अस्पताल भेजी गई. पूछताछ में पता चला कि गुरु नानक मिशन स्कूल में पढ़ रहे राघव को स्कूल में चक्कर आया. इसके बाद स्कूल स्टाफ ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि बच्चा दिल के रोग से पीड़ित था. संभवतया हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई.
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, आईपीएस अधिकारी एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है. अभी तक कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं पाई गई है. फिर भी इस मामले में जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा.
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





