गुलैला में भव्य शिवधाम का निर्माण
हमीरपुर जिले में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुलैला में भव्य शिवधाम परिसर का निर्माण किया गया है। इसका लोकार्पण हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने शिव प्रतिमा का अनावरण भी किया। आशीष शर्मा ने कहा कि इस शिवधाम के निर्माण से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय लोगों को भी लाभ पहुंचेगा।
शिवरात्रि पर भव्य आयोजन और लेजर शो
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि आगामी शिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवधाम परिसर में भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शाम 7 बजे से स्थायी लेजर शो का भी आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि यह लेजर शो हर दिन चलेगा, जिससे स्थानीय लोग और पर्यटक आकर्षित होंगे।
स्थानीय लोगों का सहयोग
आशीष शर्मा ने शिवधाम के निर्माण में सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से यह भव्य शिवधाम तैयार हुआ है, जो क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group