HNN/ धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश के आईटीआई में दाखिला लेने के लिए प्रवेश प्रक्रिया अगले माह से शुरू होगी। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग जल्द ही इसका शेड्यूल जारी करेगा। वहीं, जुलाई माह में आईटीआई की कक्षाएं शुरू करने की योजना है।
जानकारी के अनुसार, तकनीकी शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश भी अगले माह से आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। हालांकि यह आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी, इसका शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। तकनीकी शिक्षा विभाग इस शेड्यूल को एआईसीटीई से निर्देश आने के बाद जारी करेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में विभिन्न ट्रेड पढ़ाए जाते हैं। इन ट्रेडों में अभ्यर्थियों को 10वीं और 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है। इस शैक्षणिक सत्र से सूबे की कई आईटीआई में नए ट्रेड भी शुरू हो रहे हैं।
एआईसीटीई ही देश भर के लिए एक जैसा शेड्यूल जारी करती है। उम्मीद है कि जून माह के पहले सप्ताह में आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के लिए शेड्यूल जारी हो सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group