मोरबी पुल हादसे में चौकाने वाले खुलासे हुए है। इस मामले में पुलिस ने कंपनी के खिलाफ जहां विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है तो वहीं 9 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बता दें, गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे में अब तक करीब 140 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, अधिकारियों की ओर से 132 मौतों की पुष्टि की गई है। मृतकों में राजकोट से भाजपा सांसद मोहन भाई कुंदरिया के परिवारीजन भी शामिल हैं। उनके परिवार के 12 सदस्यों ने दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा दी।
जानबूझकर पुल हिला रहे थे लोग
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुल पर बड़ी संख्या में लोग थे लेकिन उनमें से कुछ युवक जानबूझकर झूला पुल को हिला रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ युवकों को बीच पुल पर कूदते देखा जा सकता है। ऐसे में यह सवाल भी उठने लगा है कि झूला पुल हादसा महज दुर्घटना है या जानबूझ कर किया गया षड्यंत्र।
कैसे हुआ हादसा
गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबिल ब्रिज भीड़ से खचाखच भरा था। आलम यह था कि 100 लोगों की क्षमता वाले इस पुल पर 300-400 लोग थे की तभी अचानक पुल टूट गया। देखते ही देखते 300-400 लोग नदी में गिर गए। कुछ लोगों ने ब्रिज के बाकी हिस्से तो कुछ लोगों ने रस्सियों पर लटकने की कोशिश की। इनमें से कुछ अपनी जान बचाने में सफल भी हुए, जबकि सैकड़ों लोग नदी में समा गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुल की क्षमता 100 लोगों की
मिली जानकारी के मुताबिक, इस पुल की क्षमता करीब 100 लोगों की ही है। वहीं, इस पुल पर आने के लिए करीब 15 रुपये की फीस भी लगती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि दिवाली के बाद वाले वीकेंड पर कमाई के लालच में इस पुल को बिना फिटनेस जांच के ही खोल दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि घटना के वक्त करीब 400 लोग पुल पर थे। ऐसे में भारी भीड़ का बोझ पुल सह नहीं पाया और टूट गया।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने जताया दुख
मोरबी हादसे पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भी शोक जाहिर किया। उन्होंने कहा कि मोरबी में हुए हादसे पर मैं दुख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
पुल के मैनेजर समेत नौ लोग हिरासत में
मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज गिरने की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई है। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम एक पुल टूटने के मामले में पुलिस ने मैनेजर, सुरक्षाकर्मी, टिकट लेने वाले सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया है। मोरबी पुल हादसा मामले में केबल ब्रिज का मेंटिनेंस करने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 के तहत केस दर्ज किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





