लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

GSS स्कूल नहर स्वार विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

Shailesh Saini | 16 सितंबर 2024 at 8:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

वॉलीबॉल मैच के बने चैंपियन , एसएमसी अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने किया स्वागत

HNN News नाहन

जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर स्वार में सोमवार को पूरा माहौल उत्सव जैसा रहा। मौका था वॉलीबॉल विजेता टीम के स्वागत का। जैसे ही विजेता खिलाड़ी स्कूल में पहुंचे, उनका गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सभी खिलाड़ियों को स्कूल प्रबंधन और एसएमसी की ओर से फूल-मालाएं पहनाई गईं। इसके बाद स्कूल में मिठाइयां बांटकर इस खुशीयों उत्सव मनाया गया। बता दें कि अंडर-19 जोन स्तरीय प्रतियोगिता हाल ही में नाहन विधानसभा क्षेत्र के बनकला स्कूल में आयोजित की गई थीं।

जिसमें वॉलीबॉल स्पर्धा में नहर स्वार स्कूल का कब्जा रहा। इसके बाद विजेता टीम सोमवार को स्कूल पहुंची, जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष सुरेश शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों समेत स्टाफ सदस्यों और शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार के अलावा सभी अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

इस पाठशाला के चार खिलाड़ियों का जिलास्तरीय खेलकूद के लिए चयन किया गया, जिसमें अनुज भारद्वाज, शुभम, तरुण शर्मा और चेतन शर्मा शामिल हैं। इस दौरान SMC अध्यक्ष ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]