शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक प्राइवेट स्कूल परिसर से एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई. इस बात का पता चलते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल ने विद्यालय परिसर से एक छात्रा के लापता होने की शिकायत दी है. पुलिस को दी शिकायत में प्रिंसिपल ने कहा, “2 मई को छात्रा स्कूल आई थी. इस दौरान छात्रा कक्षा में अध्यापक से शौचालय जाने की अनुमति ली. क्लास टीचर की अनुमति पर वह शौचालय के लिए निकली, लेकिन इसके बाद वह क्लास में वापस नहीं लौटी, जिसके बाद क्लास टीचर ने इसकी सूचना स्कूल प्रशासन को दी. स्कूल प्रशासन को जैसे ही इसका पता चला कि वह बिना किसी को बताए कहीं चली गई है, प्रिंसिपल ने तुरंत छात्रा की मां को इस बारे में सूचित किया और पुलिस को भी शिकायत दी“.
वहीं, प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल छात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने टीम गठित कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





