HNN / कालाअंब
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में नकली नोट मामले में पकड़े गए आरोपी शाहिन की शनिवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद उसे दोबारा न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे 31 जनवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस अपने स्तर गहनता से जाँच कर रही है।
पुलिस ने आरोपी के घर से लैपटॉप, कागज और प्रिंटर के साथ खराब छपाई के 200 रुपये के कुछ नोट भी बरामद किया हैं। गौरतलब है कि 24 जनवरी की शाम को कालाअंब की एक दुकान से आरोपी ने सिगरेट का पैकेट खरीदा और दुकानदार को 50 रुपये का जाली नोट थमाया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि यही व्यक्ति इससे पूर्व भी उनके पड़ोसी दुकानदार सुशांत व भूपेंद्र सैणी को नकली नोट दे चुका हैं। ऐसे में दुकानदारों ने आपस में प्लानिंग बनाई और व्यक्ति को दबोच लिया।
इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। आरोपी ने जाली करेंसी खुद तैयार करने की बात कबूली। आरोपी यह बात भी कबूल कर चुका है कि उसने 10,000 से 12,000 रुपये के जाली नोट बाजार में चलाए हैं।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद शनिवार को दोबारा अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी की रिमांड अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश में जुटी है।