Himachalnow / सोलन
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड ने जानकारी दी है कि सोलन-1 विद्युत उपमंडल के सभी उपभोक्ता 2 दिसंबर 2024 को अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तीन स्थानों पर आयोजित होगी।
वार्ड 12 के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी सनी साइड पार्क में, वार्ड 6 के उपभोक्ताओं की सर्कुलर रोड गुरुद्वारा में और वार्ड 8 के उपभोक्ताओं की सेल्फी पॉइंट, एसआईएलबी (जौणाजी रोड) के पास की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सहायक अभियंता, सोलन-1 ने बताया कि उपभोक्ता ई-केवाईसी करवाने के लिए अपना बिजली बिल, आधार कार्ड और मोबाइल फोन साथ लाएं। इस प्रक्रिया का उद्देश्य उपभोक्ताओं की जानकारी को अद्यतन और सत्यापित करना है, जिससे उन्हें निर्बाध विद्युत सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर पहुंचकर प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





