धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय में बड़ा आयोजन
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बार फिर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग वुमेन चैंपियनशिप की मेज़बानी करेगा। इस महत्वपूर्ण खेल आयोजन का आयोजन 14 से 17 फरवरी तक धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में होगा। इस चैंपियनशिप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
चैंपियनशिप में कुल 512 प्रतिभागी होंगे शामिल
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस चैंपियनशिप का आयोजन साउथ वेस्ट और नॉर्थ ईस्ट के दो जोन के बीच किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देशभर के विश्वविद्यालयों से 512 प्रतिभागी भाग लेंगे। खेल निदेशक एवं कुल सचिव प्रोफेसर सुमन शर्मा ने जानकारी दी कि चैंपियनशिप में आठ श्रेणियाँ (Categories) होंगी। इसमें प्रत्येक जोन से 161 प्रतिभागी प्रतिस्पर्धा करेंगे।
खेलो इंडिया में भागीदारी का अवसर
इस प्रतियोगिता के टॉप थ्री टीमों के प्रतिभागियों को खेलो इंडिया कार्यक्रम में भाग लेने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस प्रकार, धर्मशाला में होने वाली इस चैंपियनशिप के जरिए प्रतिभागियों को खेलो इंडिया के राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
यह आयोजन धर्मशाला में खेलों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ महिला खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ी पहल साबित होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group