HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में ऑनलाइन ठगी के तीन मामले दर्ज हुए हैं। तीनों ही मामलों में साइबर ठगों ने बैंक खातों से लाखों रुपयों पर हाथ साफ किया है। ठगी का शिकार हुए लोगों में निवर्तमान पार्षद सहित दो अन्य शामिल है जिनके खातों से दो लाख 38 हजार 927 रुपये की राशि उड़ाई गई है। पहला मामला सदर थाना में दर्ज हुआ है।
यहाँ इंदू स्वरूप निवासी फेयर व्यू नजदीक यूको बैंक कम्याणा डाकघर पवाबो के खाते से शातिरों ने दो ट्रांजेक्शन में पहले 21458 और फिर 57480 रुपये उड़ा लिए। दूसरा मामला भी सदर थाना का है। यहाँ जितेंद्र मोहन कंवर निवासी क्रायडन जाखू को 25 नवंबर को एक विज्ञापन का झांसा देकर उसके खाते से 99,999 रुपये उड़ा लिए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तीसरा मामला छोटा शिमला थाना का है। यहां निवर्तमान पार्षद डॉ. किमी सूद ठगी का शिकार हुई। पार्षद ने बताया कि फेसबुक मैसेंजर पर अनिल कालटा नाम के व्यक्ति का मैसेज आया जिसमें लिखा था कि उसके पास कुलदीप कुमार ने गूगल-पे के जरिये 20 हजार रुपये दिए हैं।
इसमें लिखा कि अगर यह पैसा रिसीव कर लिया है तो पांच रुपये ट्रांसफर करें। जैसे ही पांच रुपये ट्रांसफर किए तो बैंक खाते से 19,995 और 39,995 कट गए। वही शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं। उधर, पुलिस ने लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





