Cyber Crime Arrest : साइबर अपराध थाना धर्मशाला की टीम ने महाराष्ट्र में दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने कांगड़ा, ऊना और चंबा जिलों में करोड़ों की ठगी की थी। पुलिस ने इनसे 15 लाख रुपये की राशि भी रिकवर की है।
धर्मशाला
तीन जिलों में करोड़ों की ठगी का मामला
साइबर क्राइम थाना उत्तर क्षेत्र धर्मशाला की टीम ने तीन बड़े ऑनलाइन ठगी मामलों की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र में दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में कुल 1.38 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी, जबकि पुलिस ने आरोपियों से 15 लाख रुपये की राशि रिकवर की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट व डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी
जिला कांगड़ा के पालमपुर के भट्टू समूला गांव निवासी एक व्यक्ति से वर्ष 2023 में ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कीम के जरिए 40 लाख रुपये की ठगी की गई थी। एक अन्य मामले में 22 लाख रुपये की ठगी हुई थी, जबकि तीसरे मामले में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 76 लाख रुपये ठगे गए थे।

महाराष्ट्र से चार आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख की रिकवरी
इन मामलों की जांच के लिए साइबर टीम महाराष्ट्र भेजी गई थी। वहां आरोपी दीपक चीमा को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के समक्ष पेश किया गया, जिससे पांच लाख रुपये की रिकवरी हुई। इसी तरह आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर नोटिस जारी किया गया। डिजिटल अरेस्ट मामले में दो अन्य आरोपी पुनीत जैन और अभिषेक थोरवे को पकड़ा गया, जिनसे पांच-पांच लाख रुपये की राशि बरामद की गई।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
एएसपी साइबर क्राइम थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि तीनों मामलों में गिरफ्तारियों के साथ-साथ आरोपियों को नोटिस भी दिए गए हैं और मामले की आगे की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group