HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में रोजाना मिल रहे कोरोना के नए आंकड़ों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है। बीते कल प्रदेश में डेढ़ सौ से भी कम संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि डेढ़ सौ से अधिक संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले अब 1800 से नीचे आ गए हैं। अब एक्टिव केस 1746 रह गए हैं।
प्रदेश के तीन जिलों कांगड़ा 505, हमीरपुर 404 और मंडी में सबसे अधिक 341 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा बिलासपुर जिले में 147, चंबा 21, किन्नौर 25, कुल्लू 40, लाहौल-स्पीति छह, शिमला 154, सिरमौर पांच, सोलन 19 और ऊना में 79 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 218314 मामले आ चुके हैं, इनमें से 212899 ठीक हो चुके हैं। कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3653 पहुंच गया है। ।