लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

coronavirus: हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव आने से 100 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

Published ByAnkita Date Apr 11, 2023

HNN/ शिमला

हिमाचल में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के मामले बढ़ते देख प्रदेश के लोग अब डरने लगे है। बता दें राज्य में आज मंगलवार को ऊना जिले के 100 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना पॉजिटिव आने से मौत हो गई है।

कोरोना के आंकड़ों में इजाफा होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। जिला चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन कोरोना को लेकर बैठक करने के निर्देश दिए गए है। प्रदेश सरकार प्रतिदिन कोरोना पर अपडेट ले रही है।

वहीं, प्रदेश में 420 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। मंगलवार को प्रदेश में 6,106 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश में कोरोना लगातार पांव पसारता जा रहा है।

प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1863 हो गई है। अस्पतालों में 27 मरीज उपचाराधीन हैं। इनमें सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

किस जिले में कितने नए मामले आए

जिला कांगड़ा में 151, मंडी 89, हमीरपुर 43, बिलासपुर 32, सिरमौर 25, कुल्लू 19, शिमला 16, चंबा 13, सोलन 12, ऊना 10, किन्नौर और लाहौल स्पीति में पांच-पांच नए मामले आए हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841