देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में कोविड-19 के 35,178 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,22,85,857 हो गई है। वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 97.52 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से आज 440 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,32,519 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,67,415 रह गई है, जो 148 दिनों में सबसे कम है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 1.14 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। पिछले 24 घंटे की अवधि में इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या में 2,431 की कमी आई है। वही रिकवरी दर, वर्तमान में 97.52 प्रतिशत है, मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक हैं।