लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Coronavirus/ सप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.95%, तो रिकवरी दर पहुंची…

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Aug 19, 2021

पिछले 24 घंटे में देश के अंदर एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़त हुई है। बीते दिन में संक्रमण के 36 हजार 401 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, आज भी एक्टिव केस में राहत जारी है और ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यह 149 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर है। फिलहाल देश में कोरोना के 3 लाख 64 हजार 129 इलाजरत मरीज ही रह गए हैं।

भारत में कोरोने से ठीक होने वालों की दर भी लगातार बढ़ रही है और यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है। फिलहाल देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.53 फीसदी तक पहुंच गई है। पिछले एक दिन में कोरोना के 39 हजार 157 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 15 लाख 25 हजार पार हो गया है।

देश में साप्ताहिक संक्रमण दर भी लगातार 55 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है और वहीं दैनिक संक्रमण दर 24 दिनों से 3 प्रतिशत के नीचे हैं। टीकाकरण के मोर्चे पर भारत में अब तक वैक्सीन की 56.64 करोड़ डोज दी जा चुकी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841