कोविड-19 के मामले दिनों दिन लगातार घटते ही जा रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे की बात करें तो 3947 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वही , सक्रिय केस भी घटकर 39,583 हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के केस एक दिन में 3,947 से बढ़कर कुल 4,45,87,307 हो गए। इसी तरह 18 और मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या 5,28,629 तक पहुंच गई हैं।
देश में सक्रिय मामले कुल संक्रमितों के 0.09 फीसदी हैं। वहीं, कोविड से ठीक होने वालों की दर 98.73 फीसदी हो गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.23 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 फीसदी है। वही , बीते 24 घंटे में सक्रिय कोविड केस में 1,167 की गिरावट आई, जबकि बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,40,19,095 हो गई।