HNN / काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी एक बार फिर अपना रूप दिखाने लग गई है। दो-तीन दिन पहले जहां किन्नौर में 13 बच्चे पॉजिटिव पाए गए थे तो वही जिला कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में एक 10 दिन के मासूम की कोविड-19 से मौत हो गई है। बता दें कि जिला हमीरपुर के जाहू की महिला ने टांडा मेडिकल कॉलेज में 10 दिन के मासूम को जन्म दिया।
अचानक शिशु की तबीयत खराब होने के चलते जब उसे दोबारा टांडा मेडिकल कॉलेज लाया गया तो बच्चा पॉजिटिव पाया गया और उसकी मौत हो गई। उधर सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। लोगों को अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है।