लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

CATSE LEVEL-2 परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर को, छात्रों की प्रतिभा निखारने का प्रयास

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 28 दिसंबर 2024 at 12:15 am

Himachalnow / नाहन

CATSE परीक्षा के जरिए छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने की पहल


हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले करियर अकादमी नाहन द्वारा छात्रों के भविष्य को संवारने के उद्देश्य से CATSE LEVEL-2 परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक करियर अकादमी स्कूल जड़जा सहित अन्य चयनित केंद्रों पर होगी।

इससे पहले CATSE LEVEL-1 परीक्षा 8 और 9 नवंबर को सिरमौर जिले के निजी और सरकारी स्कूलों में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा निशुल्क थी, जिसमें आठवीं, दसवीं, और बारहवीं (विज्ञान) कक्षा के 4957 छात्रों ने भाग लिया। CATSE LEVEL-1 परीक्षा के शीर्ष 3 छात्रों को अब CATSE LEVEL-2 परीक्षा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

परीक्षा केंद्र और पुरस्कार:
CATSE LEVEL-2 परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र करियर अकादमी स्कूल जड़जा, विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब, आरकेवीएन स्कूल संगड़ाह, डीएवी नोहराधार, और सी-टेक कंप्यूटर सेंटर राजगढ़ होंगे। इस परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे:

  • प्रथम स्थान: टैब और 50% स्कॉलरशिप
  • द्वितीय स्थान: स्मार्टफोन और 40% स्कॉलरशिप
  • तृतीय स्थान: स्मार्टवॉच और 30% स्कॉलरशिप
  • चतुर्थ व पंचम स्थान: 20% स्कॉलरशिप

ग्रामीण छात्रों की प्रतिभा को निखारने पर जोर
करियर अकादमी के अध्यक्ष शिव शंकर राठी ने कहा कि इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में छिपी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उचित अवसर प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि करियर अकादमी भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, ताकि छात्रों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके।

स्कूल के समन्वयक मनोज राठी ने बताया कि इस प्रकार की प्रतिभा खोज का उद्देश्य छात्रों को आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करना है। इस परीक्षा से न केवल छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।

यह परीक्षा छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने की दिशा में करियर अकादमी का एक अहम प्रयास है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841