लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर मौत

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 1 फ़रवरी 2025 at 3:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / कुल्लू

आनी क्षेत्र के छतरी में दर्दनाक सड़क हादसा

आनी

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सिराज विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज इलाके छतरी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा छतरी-रानाबाग-आनी सड़क पर हुआ, जहां एक ऑल्टो कार (HP 35C 0143) अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई

कार चालक की मौके पर ही मौत

इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान छोटू लाल (38), पुत्र हरि सिंह , छवाई शरोगी (आनी) निवासी , के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला

हादसे की जानकारी शनिवार सुबह करीब 9 बजे स्थानीय लोगों को मिली। ग्रामीणों ने बिना अपनी जान की परवाह किए खाई में उतरकर शव को बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया

सूचना मिलते ही शनिवार सुबह पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार में चालक अकेला सवार था

प्रशासन ने दी 25 हजार की फौरी राहत

प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार छतरी महेश शर्मा ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें