बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिल सकता है बड़ा तोहफा…
नई संसद में आज यानी गुरुवार को आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश करने जा रही हैं। ये अंतरिम बजट होगा, लेकिन आम आदमी को इस मिनी बजट में भी सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है।
इस बजट में अर्थव्यवस्था, किसानों, महिलाओं और युवाओं को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सुबह 11 बजे से बजट भाषण शुरू हो जाएगा और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा जाएगा। इस मौके पर सभी सांसद सदन में मौजूद रहेंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करेंगी। विशेषज्ञों के मुताबिक, सीतारमण का भाषण मोटे तौर पर बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने, किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार को बढ़ावा देने की संभावित रणनीतियों पर केंद्रित होगा।
हालांकि मध्यम वर्ग बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए टैक्स संबंधी कुछ घोषणाओं की उम्मीद कर रहा है। लेकिन ऐसी उम्मीदें पूरी नहीं हो पाएंगी, क्योंकि सरकार का ध्यान राजकोषीय घाटे को कम करने पर है। चूंकि ये अंतरिम बजट लोकसभा चुनाव से पहले है, ऐसे में सरकार अपनी जीत की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ा सकती है।