केंद्र सरकार कुछ ही देर में देश के सामने आम बजट पेश करेगी। इस बजट में सरकार महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों पर खासा फोकस कर सकती है और इन वर्गों के लिए बजट में कई प्रावधान किए जा सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए बजट में आरबीआई के रेट सेविंग्स बॉन्ड्स 2020 की तर्ज पर किसी अन्य योजना का ऐलान हो सकता है, जिससे वरिष्ठ जनों की वार्षिक आय पर टैक्स में छूट की सुविधा मिल सकती है।
इसके साथ ही टैक्स स्लैब में भी बुजुर्गों को सरकार थोड़ी छूट दे सकती है। वही , केंद्र सरकार के इस बजट में ऐसी कई योजनाओं का ऐलान हो सकता है, जिससे महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए सरकार बजट आवंटन को बढ़ा सकती है। साथ ही महिलाओं के लिए सरकार टैक्स में छूट, स्किल डेवलेपमेंट, कामकाजी महिलाओं के लिए क्रेच सुविधा और मातृत्व अवकाश का लेकर भी ऐलान कर सकती है।
बता दें कि 2022-23 के बजट में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के लिए 25,172 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। सरकार हर साल के बजट में इस मद में आवंटन की सीमा को बढ़ा रही है। भारत में स्किल्ड युवाओं के हुनर और बाजार की मांग में असंतुलन सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में सरकार युवाओं को स्किल्ड बनाने और शिक्षा के लिए खास प्रावधान हो सकते हैं। देश में विकास में युवाओं के योगदान को देखते हुए सरकार इस वर्ग पर खास ध्यान दे रही है। ऐसे में सरकार वोकेशनल शिक्षा, रोजगार उत्पादन पर फोकस रहेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group