लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Booster Dose: हिमाचल में पहले दिन 14,355 ने लगाई मुफ्त बूस्टर डोज, लोगों में दिखा उत्साह

Published BySAPNA THAKUR Date Jul 16, 2022

HNN/ शिमला

सरकार ने कोरोना वायरस की बूस्टर डोज को 18 प्लस आयुवर्ग वालों को मुफ्त में देने की घोषणा की थी। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में भी बीते कल कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18-59 वर्ष तक के लोगों को मुफ्त कोरोनारोधी बूस्टर डोज लगाई गई। पहली और दूसरी डोज लगवाने वाले सभी लोगों को यह बूस्टर डोज लगाई जा रही है।

विदित हो कि, कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इस बीच सरकार का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। मुफ्त बूस्टर डोज की व्यवस्था 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है जोकि 30 सितंबर तक चलेगी। वहीँ, प्रदेश में 14,355 लोगों को शुक्रवार को मुफ्त बूस्टर डोज लगी।

जिला बिलासपुर में 808, चंबा में 272, हमीरपुर में 298, कांगड़ा में 5664, किन्नौर में 134, कुल्लू में 420, मंडी में 552, शिमला में 1285, सिरमौर में 127, सोलन में 3646 और ऊना में 249 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। लाहौल-स्पीति में शुक्रवार को किसी भी व्यक्ति को बूस्टर डोज नहीं लगाई गई।

वहीं, शुक्रवार के बाद शनिवार को भी लोगों में वैक्सीन के प्रति उत्साह देखा गया। सुबह से ही लोग बूस्टर डोज़ लगाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में पहुँचने शुरू हो गए है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841