लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Axiom 4 mission / अंतरिक्ष में भारतीय परचम लहराने वाले शुभांशु शुक्ला से पीएम मोदी ने की दिल छू लेने वाली बातचीत

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Axiom 4 mission : Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचे पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉल के माध्यम से सीधा संवाद किया। यह संवाद केवल वैज्ञानिक नहीं, बल्कि देश के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बन गया।

नई दिल्ली

पीएम ने कहा- तुम धरती से दूर जरूर हो, पर हर भारतीय के दिल के सबसे करीब हो

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष में पहुंचने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों का सपना साकार किया है। पीएम ने उन्हें देश का प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि यह यात्रा भारत के लिए एक नई शुरुआत है।

भारतीय स्वाद ने जीता दिल

शुभांशु शुक्ला ने बताया कि वे अपने साथ गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आमरस भी अंतरिक्ष में लेकर गए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने इन भारतीय व्यंजनों को अन्य देशों के साथियों के साथ साझा किया, जिसे सभी ने बेहद पसंद किया।

‘अंतरिक्ष से भारत नक्शे से कहीं बड़ा और भव्य दिखता है’

प्रधानमंत्री के सवाल पर कि भारत अंतरिक्ष से कैसा दिखाई देता है, शुभांशु ने जवाब दिया कि वहां से कोई सीमा नजर नहीं आती। भारत उन्हें मानचित्र से कहीं अधिक विशाल, सुंदर और एकजुट दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा महसूस होता है मानो पूरी पृथ्वी ही एक घर हो।

पीएम ने कहा- अब अगला लक्ष्य चंद्रमा की धरती पर कदम रखना है

प्रधानमंत्री ने शुक्ला से कहा कि उनका अनुभव भविष्य के सभी अंतरिक्ष अभियानों में अहम साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश को अब अपना स्पेस स्टेशन बनाना है और चंद्रमा पर भारतीय को उतारना है। उन्होंने शुभांशु से कहा कि वे अपने अनुभवों को विस्तार से दर्ज करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को दिशा मिल सके।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]