Alert : दो दिन के भीतर चमेरा-III डैम से रावी नदी में पानी छोड़े जाने की योजना है। यह सिल्ट फ्लशिंग प्रक्रिया के तहत किया जाएगा और लोगों को पहले से सूचित करने के लिए हूटर, गाड़ियां और डिजिटल माध्यमों से अलर्ट किया जाएगा।
चंबा
सावधानी बरतें: चमेरा-III डैम से सिल्ट फ्लशिंग के लिए छोड़ा जाएगा पानी
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
22 जुलाई की रात से शुरू होगा जल प्रवाह
चमेरा-III डैम से 22 जुलाई की रात्रि 11 बजे से लेकर 23 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक पानी छोड़े जाने की योजना है। यह कार्य सिल्ट फ्लशिंग प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाएगा, जिसमें डैम के दरवाजे खोलकर धीरे-धीरे पानी छोड़ा जाएगा।
जलाशय में अतिरिक्त प्रवाह के आधार पर होगा निर्णय
डैम से पानी छोड़ा जाना पूरी तरह से जलाशय में आने वाले अतिरिक्त प्रवाह पर निर्भर होगा। यदि प्रवाह अधिक रहता है, तो पानी छोड़ा जाएगा ताकि बांध की क्षमता संतुलित बनी रहे।
रावी नदी के निचले इलाकों में बढ़ सकता है जलस्तर
पावर स्टेशन प्रमुख (विद्युत) राजिल व्यास कुमार ने बताया कि इस दौरान रावी नदी के निचले स्तर पर पानी का स्तर बढ़ सकता है, जिससे संभावित खतरे की आशंका बनी रहती है।
स्थानीय निवासियों को किया जाएगा अलर्ट
पानी छोड़े जाने से पूर्व सायरन/हूटर बजाए जाएंगे और प्रचार वाहन के माध्यम से क्षेत्र में सूचनाएं प्रसारित की जाएंगी। साथ ही ग्राम पंचायत प्रधानों को व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए भी सूचित किया जाएगा ताकि स्थानीय लोग सतर्क रह सकें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group