निशुल्क छात्रवृत्ति योजना : बगढार के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आधुनिक नवदुर्गा एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से गरीब मेधावी छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है। शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 13 छात्राओं को ₹1000 प्रतिमाह की पहली मासिक किस्त सौंपी और शिक्षा सुधार पर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
चंबा
13 मेधावी छात्राओं को मिली छात्रवृत्ति, स्कूल में हुआ भव्य आयोजन
आधुनिक नवदुर्गा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा चंबा जिले के बगढार में शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढार, बाथरी, डलहौजी और बनीखेत की कक्षा 11वीं और 12वीं की 13 छात्राओं को पहली किश्त प्रदान की गई। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सफलता के लिए निरंतर परिश्रम जरूरी : विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अनुशासन और निरंतर परिश्रम को अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि असफलताओं के बावजूद लक्ष्य से विचलित न होकर प्रयास करते रहना ही सफलता की कुंजी है।
शिक्षा के क्षेत्र में हो रहा गुणात्मक सुधार
कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि वर्तमान सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में 21वें स्थान से उठकर अब देश में 5वें स्थान पर पहुंच गया है। सरकार की योजना है कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में सात राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जाएंगे।
बेरोजगारी से निपटने को स्किल यूनिवर्सिटी की घोषणा
उन्होंने बताया कि युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए भटियात क्षेत्र में एक स्किल यूनिवर्सिटी भी स्थापित की जाएगी, जिससे तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
नशा मुक्त हिमाचल का संकल्प
विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों से जीवन में कभी नशा न करने का संकल्प लेने का आह्वान किया और कहा कि सरकार नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।
ट्रस्ट का उद्देश्य आर्थिक बाधाओं को समाप्त करना
ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत कौल ने बताया कि योजना का उद्देश्य है कि गरीब मेधावी छात्राएं शिक्षा से वंचित न रहें। भविष्य में इन छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग और कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाएगी।
समारोह में विभिन्न अधिकारी और गणमान्य उपस्थित
समारोह में एसडीएम डलहौज़ी, वन निगम के निदेशक, उच्च शिक्षा उपनिदेशक, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग अधिकारी, ट्रस्ट संस्थापक और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group