ACCIDENT : घुमारवीं थाना क्षेत्र के सिल्ह में एक दर्दनाक सड़क हादसे में आईटीआई के दो छात्रों की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया।
घुमारवीं
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
गुरुवार दोपहर घुमारवीं-सरकाघाट सुपर हाईवे पर सिल्ह के पास एक ट्रक और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो आईटीआई छात्र चपेट में आ गए। मृतक युवक की पहचान अक्षय कुमार (18) पुत्र रमेश चंद निवासी धार टटोह के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एक छात्र गंभीर घायल, एम्स रैफर
घायल छात्र ऋषभ कुमार (19) को पहले सिविल अस्पताल घुमारवीं ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स रैफर कर दिया गया। दोनों युवक घुमारवीं में स्थित आईटीआई के छात्र थे।
पुलिस ने शुरू की जांच, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की और कहा कि हादसे के कारणों की छानबीन की जा रही है।
प्रशासन से राहत राशि जारी
प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये व घायल छात्र को 5 हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group