HNN/ धर्मशाला
डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश शर्मा की अगुवाई में विभिन्न डिपो होल्डर के प्रतिनिधिमंडल ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री, हिमाचल प्रदेश राजेंद्र गर्ग से विधानसभा परिसर में मुलाकात की तथा उनसे चीनी के कमीशन बढ़ाने, डिपो होल्डर का इंश्योरेंस करवाने तथा गनी बैग डिपो होल्डर के पास ही रखने के संबंध में अपनी मांगे प्रस्तुत की।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने डिपो होल्डर की तमाम मांगो को सहानुभूतिपूर्वक सुना तथा उन्हें चीनी का कमीशन बढ़ाने तथा डिपो होल्डर का बीमा करने के सम्बन्ध में आवश्यक उपाय करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा विभिन्न वस्तुओं की सप्लाई में इस्तेमाल होने वाले गनी बैग को डिपो होल्डर के पास रखने के संबंध में आवश्यक प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के समक्ष रखा जाएगा तथा बोर्ड अपनी बैठक में विचार करेगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group