लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नौहराधार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या मे नाटियों पर झूमे श्रोता

PRIYANKA THAKUR | 8 नवंबर 2021 at 12:01 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / संगड़ाह

सिरमौर जनपद की सदियों पुरानी लोक संस्कृति व परंपराओं को संजोए रखने के लिए मशहूर गिरिपार क्षेत्र में दीपावली की सांस्कृतिक संध्याओं का दौर सप्ताह भर चलता है। इसी कड़ी में नौहराधार में भैयादूज पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जोगेंद्र पुंडीर, रामगोपाल पुंडीर व आशा प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके तुरन्त बाद हिमाचली कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों ने समा बांधा तथा सर्वप्रथम रणधीर चौहान ने मंच संभाला।

उन्होंने दूधो माजे रा खोआ, आग बालने री गेठी व चूड़ी रे जांगले गीत गाकर दर्शकाें को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद हिमाचली कलाकर कपिल शर्मा ने मंच संभाला तथा पहाड़ी गीतों से पंडाल में बैठे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद मिस शबनम ने फ़ास्ट बिट गीत गाए। राजेश नीटू, सिरमौरी भरतरी गीत, टुलकी गीत गाकर कार्यक्रम में चांद लगा दिए अंत मे कार्यक्रम के मुख्य कलाकार तांतरा ब्रदर्स ने लोक गीतों की झड़ी लगाई। एंकर एफएम फेम अंकित ने कार्यक्रम में शेरो शायरी से सभी का भरपूर मनोरंजन किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शनिवार को इलाके के विभिन्न गांवों में बुड़ेछू लोक नृत्य भी हुआ। उपमंडल संगड़ाह के देवामानल, चौरास आदि में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवामानल में दीपक चौहान व सुरेश शर्मा ने श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। नौहराधार में हुए कार्यक्रम के अवसर पर पंचायत प्रधान राजेन्द्र सिंह, नवयुवक मंडल प्रधान रोहित ठाकुर, अशोक ठाकुर व जोगेंद्र सिंह चौहान आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि जोगेंद्र पुंडीर व रामगोपाल पुंडीर द्वारा 51000 तथा आशा प्रकाश ने 31,000 की राशि आयोजकों अथवा कलाकारों को जारी की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें