लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

8 से 15 अप्रैल तक होगा दाड़ी का धुम्मू शाह मेला, प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / धर्मशाला

धर्मशाला में धूमधाम से होगा ऐतिहासिक मेला, सांस्कृतिक संध्याओं और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

मेले की भव्य शुरुआत

धर्मशाला के दाड़ी में आयोजित होने वाला धुम्मू शाह मेला 8 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक चलेगा। मेले की शुरुआत 8 अप्रैल को झंडा रस्म के साथ होगी। इसके बाद 9 अप्रैल को छोटी माली, 10 अप्रैल को बड़ी माली, 11 अप्रैल को पुरस्कार वितरण और 12-13 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मनोरंजन और सांस्कृतिक आयोजन

मेला अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि मेले में झूले, कुश्ती प्रतियोगिता और अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ होंगी, जिससे बच्चों और बड़ों दोनों का मनोरंजन सुनिश्चित किया जाएगा। दो दिनों तक सांस्कृतिक संध्याएँ भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें स्थानीय और बाहरी कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

प्रशासन की तैयारियाँ

एसडीएम ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। विभिन्न विभागों को इसमें शामिल किया गया है, ताकि सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से संचालित की जा सकें। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड, युवा सेवाएँ एवं खेल विभाग तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग को मेला कमेटी में सम्मिलित किया गया है।

क्षेत्र का प्रमुख उत्सव

उन्होंने बताया कि धुम्मू शाह मेला धर्मशाला क्षेत्र के सबसे बड़े उत्सवों में से एक है, जिसमें धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। मेले को परंपरागत तरीके से आयोजित करने के लिए स्थानीय समुदाय की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।

प्रशासनिक बैठक और अधिकारी उपस्थित

मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में संयुक्त आयुक्त नगर निगम धर्मशाला सुरेंद्र कटोच, तहसीलदार गिरिराज ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी अमित कुमार, एसएचओ नारायण सिंह और एसडीओ लोक संपर्क विभाग धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें