Himachalnow / नाहन
7 दिसंबर की जगह 8 दिसंबर को सिरमौर में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपा
प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस द्वारा आयोजित समारोह के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने 8 दिसंबर को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में प्रदर्शन का ऐलान किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने जानकारी दी कि यह प्रदर्शन पहले 7 दिसंबर को होना था, लेकिन अब इसे 8 दिसंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।
विनय गुप्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल में कोई ठोस उपलब्धि नहीं रही है। सरकार ने चुनावों के दौरान की गई अपनी गारंटियों को पूरा करने में भी विफलता दिखाई है। भाजपा का यह प्रदर्शन जिला के लोगों को सरकार की नाकामियों और अधूरे वादों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।